आयोजन. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Advertisement
दो वक्त की रोटी को मोहताज,नहीं मिला राशन कार्ड
आयोजन. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा आलमनगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख वरसा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. वहीं स्थानीय समिति सदस्यों के द्वारा कहा गया कि प्रखंड के विभिन्न […]
आलमनगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख वरसा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. वहीं स्थानीय समिति सदस्यों के द्वारा कहा गया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बड़ी संख्या में वैसे परिवार का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. जिसे सही मायने में दो वक्त का भोजन नसीब नहीं होता है. मांग की गयी कि ऐसे लोगों का पुन: जांच कर राशन कार्ड बहाल किया जाय. इसपर संबंधित पदाधिकारी एमओ झुनझुन मल्लिक ने बताया कि इस तरह की अगर बात सामने आती है तो ऐसे लोगों का राशन कार्ड बहाल किया जा रहा है.
वैसे परिवार से शिकायत दर्ज करायें. जांच कर वैसे लोगों को राशन कार्ड दिया जायेगा.
फसल क्षति मुआवजा नहीं मिलने से किसान परेशान. समितियों ने सदन में फसल क्षति के मुआवजे वितरण में विलंब को लेकर एतराज व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को समय पर फसल मुआवजा नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं कितने किसानों का आवेदन स्वीकृत किया गया है. इस पर संबंधित कृषि पदाधिकारी बजरंगी सिंह ने सदन को बताया कि इस बार बाढ़ से हुए फसल क्षति के मुआवजे के लिए कुल 12404 किसानों ने आवेदन जमा किया था.
इसमें से 7641 किसानों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया. इसमें भी जमीन संबंधित कागजात की अभी जांच नहीं हुआ है. जांच की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद किसानों के खाते पर राशि भेज दी जायेगी. वहीं मनरेगा जेइ निखिल कुमार ने सदन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अब पंचायत समिति सदस्यों द्वारा भी मनरेगा द्वारा कार्य करा सकते हैं.
पीएचसी में नहीं है ऑपरेशन करने की सुविधा. स्वास्थ्य संबंधित चर्चा के दौरान सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों द्वारा मरीज को तुरंत रेफर करने की शिकायत दर्ज की. इस पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके वर्मा ने कहा कि कोई भी चिकित्सक तभी किसी को बाहर जाने के लिए कहते हैं जब स्थिति गंभीर होती है. वहीं उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन करने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो हम लोगों पर ही आरोप लगाया जाता है. वहीं बीडीओ मिन्हाज अहमद ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय में ही नये राशन कार्ड को लेकर आवेदन लिया जायेगा. इसके लिए कोर्ट के द्वारा एक शपथ पत्र और संबंधित मुखिया और समिति सदस्य के द्वारा सत्यापित किया गया आवेदन देना होगा.
कई विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि नहीं. इस दौरान पंचम वित्त आयोग कि राशि की बाबत पंचायत समिति सदस्य ने मुद्दा उठाया. बैठक के दौरान कई विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को पोशाक राशि नहीं मिली है. कहा गया कि अविलंब पोशाक राशि दिलायें. बैठक के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारी सीडीपीओ, मनरेगा पीओ, बिजली जेइ सहित अन्य पदाधिकारी पर कार्रवाई के बाबत बीडीओ ने कहा कि अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. बैठक में उपप्रमुख धर्मेंद्र मंडल, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झुनझुन मल्लिक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बजरंगी सिंह, मनरेगा जेई निखिल कुमार, प्रखंड संख्यकी पदाधिकारी संदीप चौबे, पशु चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार, मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना, हिटलर शाही, सुबोध ऋषिदेव, शांति देवी, सतीश कुमार, अंजनी सिंह, अर्चना कुमारी, बीणा देवी, पंसस चतुरानंद गुप्ता, राजकिशोर साह, नकुलदेव पासवान, सहित कई उपस्थित थे.
शौचालय निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी
बीडीओ मिन्हाज अहमद ने कहा कि राशन कार्ड आवेदक के घर में शौचालय होना अनिवार्य है. वहीं पंचायत में शौचालय निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत और वार्ड को शौच मुक्त करना है इसके लिए सभी मुखिया, समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने पंचायत को शौच मुक्त करवाने के लिए आगे आना होगा और समय रहते अपने-अपने वार्डों को ओडीएफ करवा देना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपया जो लाभार्थी के खाते में जाता है. इसमें किसी प्रकार की खर्च या किसी की हिस्सेदारी नहीं होती है. अगर किसी भी लाभार्थी से राशि की मांग की जाती है तो उसकी सूचना हमें दें वैसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement