मधेपुरा : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शरद यादव को जन्मदिन पर शुभ कामनायें देने शनिवार की सुबह से उनके मधेपुरा आवास पर भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता जुटे. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि शरद यादव ने पिछड़ों अकलियतों के हित में सदैव आवाज उठायी है.
मधेपुरा को ऐसे कद्दावर राजनेता की रहनुमाई मिली है. यह हम सबों के लिए गर्व की बात है. निवर्तमान मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा डा विशाल कुमार बबलू ने कहा कि मंडल मसीहा शरद यादव की ही देन है कि देश के अंदर सबसे बड़ा दियारा क्षेत्र माना जाने वाला कोसी में आज सड़कों का जाल बिछा है. यहां तक कि इस दियारे के अंदर का सबसे बड़ा दियारा शंकरपुर एवं आलमनगर प्रखंड में भी पुल एवं सड़कों की जाल की वजह से लोगों की किस्मत बदल गयी है.
इस्ट, वेस्ट कोरिडोर के अलावा दो एनएच एवं फोर लाइन इस जिले से गुजर रहे हैं. उन्होंने राज्य सभा सांसद के शतायु होने की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही समाजवाद की धारा को बरकारा रखते हुये देश का नेतृत्व करें. मुरलीगंज नपं के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ने कहा कि शरद यादव का होना ही यह तय करता है कि विकास की रफ्तार तेज रहेगी. बिहार के साथ साथ देश के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाने वाले शरद यादव के जन्म दिवस पर सभी कार्यकर्ता चट्टानी एकता का संकल्प लेकर कार्य करेंगे. इस मौके पर जिला जदयू के अध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा समेत काफी संख्या में स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद से मिल कर जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी.