पॉकेटमारी के आरोप में युवक को किया पुलिस के हवाले

पॉकेटमारी के आरोप में युवक को किया पुलिस के हवाले

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 15, 2025 9:30 PM

लखीसराय. अनुमंडल कार्यालय में जिस समय भाजपा प्रत्याशी के रूप में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नामांकन के दौरान समाहरणालय के समीप जमुई मोड़ के पास उनके समर्थक की भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान एक युवक के द्वारा हलसी प्रखंड के भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार उर्फ राजू पासवान की पॉकेटमारी कर लिये जाने की बात सामने आयी, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर कवैया थाना की पुलिस हवाले कर दिया. हालांकि बुधवार की देर शाम मामले को लेकर कवैया थाना में किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रांची निवासी मो अनवर के 45 वर्षीय पुत्र मो फिरोज को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि मो फिरोज ने पुलिस को बताया कि वह दोस्त के यहां लखीसराय घूमने आया था. हालांकि फिरोज के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई इसके खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जिसके कारण अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है