कट्टा और पांच कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

रितेश ने हथियार रखने की बात स्वीकार की है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 24, 2025 6:34 PM

बड़हिया. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच निवासी धनंजय झा के पुत्र रितेश झा उर्फ डिग्गा को बड़हिया पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं पांच जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़हिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि रितेश उर्फ डिग्गा अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और वार्ड संख्या पांच क्षेत्र से आरोपी को हथियार सहित दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और पांच जीवित कारतूस बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में रितेश ने हथियार रखने की बात स्वीकार की है. हालांकि, उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसने हथियार कहां से प्राप्त किया और उसका उपयोग किस उद्देश्य से करने वाला था. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कोई आपराधिक गिरोह या सप्लाई चेन जुड़ी है या नहीं. थाना सूत्रों के मुताबिक, रितेश उर्फ डिग्गा पूर्व में भी कई बार संदिग्ध गतिविधियों में पुलिस की नजर में आ चुका है. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए गश्ती एवं छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है