महिलाएं निर्णयकर्ता की भूमिका निभा रही हैं

महिलाएं निर्णयकर्ता की भूमिका निभा रही हैं

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 10, 2025 5:33 PM

लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड में कृति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मंगलवार को बुधौली बंकर गांव में, पर्वत ग्राम संगठन द्वारा छोरा राजपुर गांव में, शक्ति ग्राम संगठन द्वारा मदनपुर गांव में, वैष्णवी ग्राम संगठन द्वारा मदनपुर गांव में, दीपा अमृत ग्राम संगठन द्वारा श्रीकिशुन गांव में, प्रज्ञा ग्राम संगटन द्वारा कसबा गांव में, प्रेरणा ग्राम संगठन द्वारा चंदनपुरा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को महिला संवाद रथ के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का लखीसराय जिला में समापन होगा. मालूम हो कि मालूम हो कि सूबे के सभी पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने 600 महिला संवाद रथ को 18 अप्रैल 2025 रवाना किया था. दो माह तक चलने वाले महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लघु फिल्म व लीफलेट के माध्यम से दी जा रही है. लखीसराय जिला में महिला संवाद कार्यक्रम असर दिखा रही है. सभी सात प्रखंडों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सवा लाख से अधिक जीविका दीदियां व अन्य महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. महिला संवाद के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं घर की चाहरदीवारी से बाहर निकली हैं, घर के साथ बाहर भी उनका सुझाव मान्य होने लगा है. कार्यक्रम में अब महिलाएं वक्ता और प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने लगी हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन के अवलोकन व महिलाओं से अन्य सुविधाओं एवं नयी योजनाओं के संचालन हेतु सलाह ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है