क्रिकेट के उद्धाटन मैच में बाढ़ की टीम ने मुंगेर को 84 रनों से किया पराजित
क्रिकेट के उद्धाटन मैच में बाढ़ ने मुंगेर को 84 रनों से किया पराजित
बाढ़ टीम के विशाल को शतकीय पारी खेलने को लेकर दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब
14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन होगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
लखीसराय. केआरके मैदान में शनिवार को रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया. टूर्नामेंट में शनिवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 15 मैच खेले जायेंगे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन फाइनल मैच खेला जायेगा. केआरके हाई स्कूल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, स्काई विजन पब्लिक स्कूल की सचिव सबिता शर्मा, निदेशक बबलू शर्मा और स्व रोहित की पत्नी वर्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान नप के उप सभापति शिव शंकर राम, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी और संग्रामपुर पंचायत के दीपक सिंह, गायत्री परिवार की महिला संचालक रेणु देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उद्घाटन मैच बाढ़ व मुंगेर टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर की टीम ने टॉस जीतकर बाढ़ की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 20-20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाढ़ के खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाया. बाढ़ की ओर से विशाल कुमार ने 31 गेंद की अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में 17 छक्कों व एक चौके की मदद से 111 की शतकीय पारी खेली. राजेश कुमार ने आठ छक्के की मदद से 61, बिट्टू ने पांच छक्के की मदद से 43 व शब्बीर ने दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाया. मुंगेर टीम की ओर से गौतम बदानी ने दो व सोनू सवेरा ने एक विकेट प्राप्त किये. जवाब में खेलते हुए मुंगेर की टीम 16.4 ओवर में ही 180 रनों पर सिमट गयी. मुंगेर की ओर से 22 गेंद पर छह छक्कों की मदद से राजन ने सबसे ज्यादा 66 रनों का योगदान दिया. सोनू सवेरा तीन छक्कों की मदद से 22 व अमूल रॉकेट तीन छक्के की मदद से 30 रनों का योगदान दिया. बाढ़ टीम की ओर से विवके ने पांच व सोनू राजपूत ने दो विकेट लिया. इस तरह से उद्घाटन मैच में बाढ़ की टीम ने 84 रनों से मुंगेर की टीम को पराजित कर अपनी बढ़त बना ली. खेल समाप्ति के बाद बाढ़ टीम की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज विशाल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिय. प्राइज बबलू शर्मा व ट्रॉफी अभिषेक पटेल ने दिया. गौरव इमरजेंसी की ओर से हैट्रिक छक्का लगाने के लिए 501 रुपये तथा विक्की मंडल की ओर से प्रत्येक छक्का पर 21 रुपये का पुरस्कार दिया. खेल के दौरान अंपायर की भूमिका पीटी अमन व जाहिद अख्तर निभा रहे थे. उद्घोषक के रूप में मनोज मेहता व कंचन केसरी लोगों को खेल का हाल बता रहे थे. स्कोरर के रूप में गोलू बाबा, लाइव स्कोरर के रूप में प्रिदर्शन एवं सनोज राम थे. रविवार को रोहित इलेवन स्टार लखीसराय व नाथनगर भागलपुर टीम के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
