सरसरी पछुआ हवा ने बढ़ा दी फिर से ठंड, दिनभर नहीं निकले सूर्यदेव

सरसरी पछुआ हवा ने बढ़ा दी फिर से ठंड, दिनभर नहीं निकले सूर्यदेव

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 8:59 PM

लोग अलाव का ले रहे सहारा, लोग कंबल के नीचे दुबके रहे

कार्यालय में अवकाश रहने के कारण कर्मियों को मिल गयी राहत

नगर परिषद द्वारा भी किया गया 32 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था

लखीसराय. पछुआ सरसरी हवा ने ठंड को बढ़ा दी है. शनिवार को शीतलहर की कनकनी ने लोगों को परेशान कर दिया है. खासकर बाइक सवार को पछुआ हवा के चलने से काफी ठंड महसूस हो रहा है. बाइक सवार जहां भी अलाव की व्यवस्था देखते, वहीं रुक कर आग देखने लग रहे थे. सुबह से पछुआ हवा का चलना जारी है. दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली, एक दो घंटे तक धूप होने के बाद शाम ढलते ही एक बार फिर पछुआ हवा के झोंके ने कनकनी को बढ़ा दिया. इससे कि लोग अपने अपने घरों में हीटर व अलाव की व्यवस्था करते दिखाई पड़ रहे थे. बाजार में भी लोगों को भीड़ न के बराबर देखी गयी. दुकानदार ग्राहकों का रास्ता देखते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन ठंड के कारण लोग अपने घर में ही दुबके रहना ही जायज समझ रहे थे. लोग अपने बिस्तर से ही चिपके रहे. ताकि वह ठंड से बच सके. शाम को भी पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को परेशानी महसूस हो रही थी. वृद्धजन ठंड से बचने के लिए गांव देहात में पूरे दिन अलाव के साथ ही रहे, ताकि वह ठंड से बच सकें. नगर परिषद के द्वारा भी शहर के चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद के द्वारा अभी तक 32 स्थानों पर लकड़ी मुहैया कराया है. दूसरी ओर सरकारी कार्यालय में शनिवार व रविवार को छुट्टी रहने के कारण कर्मियों को भी ठंड से राहत मिली है. दो दिनों तक कार्यालय बंद रहने के कारण सरकारी कर्मी अपने घर पर ही अलाव की व्यवस्था कर आग के नजदीक बैठकर ठंड को दूर भगा रहे हैं. सड़कों पर भी वाहनों का परिचालन कम दिखा. लोगों का आवागमन भी कम ही देखा जा रहा है. कई लोग ठंड एवं ट्रेनों के लेट लतीफ होने से अपना यात्रा को रद्द कर रहे है. ठंड के कारण चार जनवरी तक आठवीं क्लास के छात्र छात्राओं के शैक्षणिक गतिविधि पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है