एनएच 80 को किया जा रहा समतलीकरण, मेंटेनेंस की अवधि मई 2026 में होगी समाप्त

एनएच 80 को किया जा रहा समतलीकरण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 9:16 PM

चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी ने मोकामा-मुंगेर एनएच 80 का कराया गया था निर्माण

15 वर्षों तक है एनएच 80 के मेंटेनेंस का एग्रीमेंट, हाथीदह से मुंगेर तक होगा समतलीकरण का कार्य

लखीसराय. मोकामा-मुंगेर एनएच 80 का समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. मुंगेर से सूर्यगढ़ा तक समतलीकरण का कार्य किया जा चुका है. जबकि गढ़ी बिशनपुर चौक से सूर्यगढ़ा तक समतलीकरण का कार्य शुरू है. इस बीच सड़क किनारे अतिक्रमण को भी खाली कराया जा रहा है. चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी द्वारा 15 वर्ष पूर्व एनएच 80 का निर्माण कराया गया था. जिसका मेंटेनेंस कार्य का एग्रीमेंट किया गया था, जिसका एग्रीमेंट मई 2026 में पूरा हो जायेगा. इसके पूर्व कंपनी द्वारा समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. समतलीकरण से सड़क साफ व सपाट बनाया जा जा रहा है. मुंगेर से सूर्यगढ़ा तक समतलीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है. अब गढ़ी बिशनपुर चौक से सूर्यगढ़ा तक कार्य किया जा रहा है. पुनः विद्यापीठ चौक होते बड़हिया रोड से हाथीदह तक कराया जायेगा, जो कि मोकामा से पटना तक बाइपास में सफल मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है