डॉ जयप्रकाश सिंह बने लखीसराय के नये सिविल सर्जन

डॉ जयप्रकाश सिंह बने लखीसराय के नये सिविल सर्जन

By RAVIKANT SINGH | December 27, 2025 9:07 PM

लखीसराय. भागलपुर जिला के शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश सिंह को लखीसराय के सिविल सर्जन पद की जिम्मेदारी दी गयी. शुक्रवार की देर शाम को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुल 21 चिकित्सक को प्रमोशन दिया है. सभी नवनियुक्त सिविल सर्जन संभवत सोमवार या मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे. ज्ञात हो 31 जुलाई को तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के सेवानिवृत होने के बाद बड़हिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. डॉ उमेश प्रसाद सिंह भी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है