जिला पेंशनर समाज का त्रैवार्षिक सम्मेलन आज

जिला पेंशनर समाज का त्रैवार्षिक सम्मेलन आज

By RAVIKANT SINGH | December 27, 2025 9:08 PM

लखीसराय. जिला पेंशनर समाज का त्रैवार्षिक सम्मेलन आज रविवार को पुरानी बाजार बाजार स्थित पीबी मिडिल स्कूल में होगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पेंशनर समाज के सचिव गणेश शंकर सिंह ने बताया कि सुबह 11 से आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में संगठन का चुनाव भी किया जायेगा. जिले के सभी पेंशनर्स समाज के सदस्य को ससमय सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है