भुगतान के लिए एनजीओ नहीं ले रही वार्ड पार्षदों की सहमति

भुगतान के लिए एनजीओ नहीं ले रही वार्ड पार्षदों की सहमति

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 9:13 PM

बिना वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर के निकाल दी जाती है साफ-सफाई एनजीओ की राशि

लखीसराय. शहर की साफ-सफाई को लेकर एनजीओ के समय सीमा समाप्त होने के बाद साफ-सफाई का टेंडर होने तक वर्तमान एनजीओ को ही प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होने के शर्त पर रखा गया है. इसके लिए बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था. साथ ही भुगतान से पहले सभी वार्ड पार्षद का साफ सफाई को लेकर हस्ताक्षर भी लेने का शर्त रखा गया था, लेकिन एनजीओ के द्वारा सभी वार्ड पार्षद से हस्ताक्षर नहीं कराया जा रहा है. स्थिति को ताक पर रखकर भुगतान लिया जा रहा है. इस मुद्दे को पिछले दिनों हुई बोर्ड की बैठक में जब उप सभापति शिवशंकर राम द्वारा उठाया गया तो बैठक में इस पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया. इससे एक और बात स्पष्ट होता है कि एनजीओ के द्वारा सभी वार्डों की प्रतिदिन साफ सफाई नहीं की जा रही है. इससे वार्ड पार्षद के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि साफ सफाई को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत आने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है