19 करोड़ से होगा 10.8 किमी सड़क निर्माण

19 करोड़ से होगा 10.8 किमी सड़क निर्माण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 9:17 PM

कोनीपार में बनने वाले सड़क निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर क्षेत्र में कोनीपार गांव में साध बाबा स्थान से गोपालापारी होते हुए बैजू स्थान बरियारपुर व गोपालापारी से कोनीपार पीडब्ल्यूडी पथ का निर्माण शनिवार को प्रारंभ हो गया. शनिवार को पथ निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व कोनीपार गोपालापारी में भूमि पूजन किया गया. इसमें टाल फसल सुरक्षा समिति टाल बंशीपुर-कोनीपार-बाकरचक-दिघड़ी के सम्मानित सदस्यों के अलावे काफी संख्या में स्थानीय किसान व ग्रामीण मौजूद रहे. यहां भूमि पूजन का कार्य कोनीपार गांव के पुरोहित धनेश्वर मिश्र ने कराया. पूजन कार्य में पंसस अवध किशोर मेहता शामिल हुए. टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल ने बताया कि यह सड़क केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा स्थानीय किसानों की सुविधा के लिए दिया गया है. लगभग 10.890 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एवं रखरखाव 19 करोड़ की लागत से होना है. यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क सुलभ संपर्कता योजना एसएसवाइ अंतर्गत निर्माण किया जा रहा है. लखीसराय जिला में एसएसवाइ अंतर्गत निर्माण किये जाने वाले यह पहली सड़क है.

केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद को दिया साधुवाद

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय किसानों में खुशी देखी जा रही है. टाल फसल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो, महासचिव संदेश पटेल, सदस्य विशुनदेव महतो, विवेकानंद महतो, सुबोध कुमार, रोहित कुमार, रामेश्वर प्रसाद रमन, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, किशुन महतो, सुधीर मधुकर, विपिन बिहारी, सुकेश कुमार, शंकर महतो, नीतीश राज, सन्नी पटेल सहित कई लोगों ने माननीय केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को इसके लिए साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है