साउथ एशियन शार्ट बाल चैंपियनशिप स्वर्ण विजेता टीम में लखीसराय के राहुल

साउथ एशियन शार्ट बाल चैंपियनशिप स्वर्ण विजेता टीम में लखीसराय के राहुल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 27, 2025 9:14 PM

राहुल के किऊल स्टेशन पहुंचने पर समाजसेवी व परिवार ने किया स्वागत

नेपाल को हराकर भारत ने जीता स्वर्ण पदक

लखीसराय. पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा स्थित स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय साउथ एशियन गोल शार्ट बॉल चैंपियनशिप में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है. इस जीत में विजयी टीम में शामिल जिले के चानन प्रखंड के लाखोचक निवासी बनारसी प्रसाद यादव के पौत्र सह रामाशीष यादव व बबीता देवी का पुत्र राहुल कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बता दें कि भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल जीता. टीम के सदस्य राहुल कुमार के शनिवार को किऊल स्टेशन पर पहुंचने पर जिले के समाजसेवियों एवं उसके परिजनों ने उसका भव्य स्वागत किया. बता दें कि राहुल मुंगेर जिला के जमालपुर में रहकर अपनी पढ़ाई करता है. राहुल के पिता बिहार पुलिस में एसआई के पद पर बक्सर में कार्यरत हैं. पूर्व में वे मुंगेर जिला में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित थे. जिस दौरान जमालपुर में ही किराये के मकान लेकर वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करा रहे थे. उनके बक्सर स्थानांतरित होने के बाद राहुल अपने मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही रहकर पढ़ाई कर रहा है. राहुल ने बताया कि चार दिवसीय साउथ एशियन गोल शॉर्ट बॉल 17 दिसंबर को भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका और मालवीय देश के टीम से हुआ. जिसमें भारत के टीम ने जीत दर्ज की. इसके बाद 18 दिसबंर को फाइनल मैच नेपाल के साथ खेला गया. नेपाल के टीम को हरा कर भारत ने स्वर्ण पदक हासिल किया. राहुल कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की 16 सदस्यीय टीम में बिहार से वह एकमात्र खिलाड़ी थे. जीत के बाद वह जमालपुर पहुंचा था, वहां भी उसके सहयोगियों ने उसका स्वागत किया. इसके बाद लखीसराय पहुंचने पर लोगों के स्वागत किये जाने से वह भाव विभोर हो उठा है.

किऊल स्टेशन पर समाजसेवी व परिवार ने किया स्वागत

शनिवार को किऊल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राहुल कुमार को फूल माला, गुलदस्ता व आरती-तिलक लगा कर स्वागत किया. स्वागत के दौरान समाजसेवी राम ईश्वर यादव, अरुण मंडल, विकास कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार सहित परिवार के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है