घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर चला वाहन जांच अभियान

घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर चला वाहन जांच अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 14, 2025 5:49 PM

हलसी. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड के दो घोंघसा व तरहारी चेकपोस्ट पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर हलसी थाना बल एवं अर्धसैनिक बलों के सहयोग से चारपहिया व दोपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी व गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कड़ी कर दी गयी है. ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. खासकर अन्य जिलों को जोड़ने वाली सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. ताकि किसी तरफ की संदिग्ध अथवा बड़ी मात्रा में नकदी की आवाजाही वहां से ना हो. शराब का संरक्षण न हो, किसी प्रकार का प्रलोभन की बात ना हो, साथ ही जिले में उपद्रवी तत्वों का आवागमन की संभावना न हो सके. इसके लिए वाहनों की जांच की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों व थाना बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है