तस्कर की गिरफ्त से दो किशोरी को किया बरामद

तस्कर की गिरफ्त से दो किशोरी को किया बरामद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 16, 2025 9:09 PM

घटना रामगढ़ चौक थाना के नंदनामा गांव का, पुलिस को चकमा देकर मानव तस्कर हुआ फरार

रेल पुलिस के सहयोग से दिल्ली से किशोरी तस्कर के चंगुल से छूटी

लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव से गांव के ही दो सगी बहनों दो नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर मानव तस्कर के हाथों बेच दिया, मानव तस्कर बच्ची को लेकर ट्रेन से दिल्ली पहुंच गया, लेकिन दिल्ली पुलिस की सजगता से नाबालिग बच्चियों को छुड़ा लिया व मामले का उद्द्भेदन किया गया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थाना में नंदनामा निवासी उमेश तांती की पत्नी उषा देवी व हरिकांत तांती की पत्नी टुन्नी देवी ने आवेदन देकर कहा है कि रोज को तरह आठ अक्तूबर को सुरुचि कुमारी पिता उमेश तांती व किरण कुमारी पिता हरिकांत तांती दोनों लखीसराय पढ़ने जा गयी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी. पुत्री का पता नहीं चलने पर नौ अक्तूबर को रामगढ़ चौक थाना में पुत्री के गायब को लेकर आवेदन दिया गया. महिला ने बताया कि 12 अक्तूबर को दिल्ली रेल पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पुत्री दिल्ली पुलिस के पास है, जिस पर परिजन ने दोनों बच्चियों को घर लायी. इस दौरान नाबालिग बच्ची ने बताया कि उसे गांव के ही मरहूम मसीद मियां की पुत्री नसीमा खातून व आसमीन खातून बहला-फुसलाकर एक बोलेरो से लखीसराय स्टेशन ले गया, जहां पूर्व से मौजूद सिकंदरा लोहंडा निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार को सौंप दिया. वहीं से अखिलेश दोनों बच्ची को तस्करी के लिए दिल्ली ले गया लेकिन दिल्ली अखिलेश की हरकत देख उससे जब पूछताछ करने लगा तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार गया, जबकि दोनों बच्ची को सुरक्षित अपने पास रख परिजन को फोन किया, जहां परिजन पहुंचकर अपनी पुत्री को सही-सलामत घर लाया. इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, एफआई आर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है