आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली, कोई हताहत नहीं

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली, कोई हताहत नहीं

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 8, 2025 9:05 PM

बड़हिया. थाना क्षेत्र के खुटहा पूर्वी पंचायत अंतर्गत चेतन टोला में बुधवार की शाम आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. घटना को लेकर एक पक्ष के बल्लम शाही ने आरोप लगाया कि वीरजु कुमार के द्वारा उन पर गोली चलायी गयी. वहीं दूसरी ओर वीरजु कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि गोली चलाने वाला बल्लम शाही ही था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है