महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 शराबी भी पकड़े गये
महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 शराबी भी पकड़े गये
लखीसराय. जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर विभाग ने एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से शराब की बड़ी मात्रा बरामद की गई है. साथ ही शराब के नशे में धुत 13 लोगों को भी पकड़ा गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरू वार्ड 12 निवासी मन्नु साव के पुत्र सुधांशु कुमार को 15.840 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं तेतरहाट थाना क्षेत्र से वहीं के निवासी प्रदीप चौधरी की पत्नी गीता देवी को 11 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा शराब के नशे में कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दलपट्टी वार्ड 27 निवासी रवि कुमार के पुत्र सन्नी कुमार शामिल हैं, जिन्हें दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया है. बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर, बेगूसराय निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र धीरज कुमार, बेगूसराय के निमा चंद्रपुरा निवासी स्व दिनेश राम के पुत्र गौरव कुमार, पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी जद्दू शर्मा उर्फ जद्दू मिस्त्री के पुत्र मोहन शर्मा तथा बड़हिया के गोलभट्ठा निवासी स्व बिगो यादव के पुत्र सातो यादव को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. किऊल थाना क्षेत्र के मोहनकुंडी में छापेमारी के दौरान प्रभु मांझी के पुत्र हुसैन मांझी, गेंदारी मांझी व जवाहर मांझी के पुत्र मिथुन मांझी को पकड़ा गया. बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ से कजरा थाना क्षेत्र के श्रीघना निवासी हरमन मांझी के पुत्र नीरो मांझी व जमुई जिला के सोनाय अमरथ निवासी स्व द्वारिका मांझी के पुत्र फुलेश्वर मांझी को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड संख्या 25 निवासी मुरारी प्रसाद साह के पुत्र दीपक कुमार, वार्ड संख्या 33 जयनगर लाली पहाड़ी निवासी स्व मानिक मंडल के पुत्र रंजीत मंडल व नया बाजार वार्ड संख्या 27 निवासी बासुदेव लाल साव के पुत्र मिंटू कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
