बाइकों की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर-बिलौरी रोड पर रविवार की रात दो बाइकों टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये हैं

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 28, 2025 9:14 PM

टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव के समीप की घटना घायलों का सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज लखीसराय. नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर-बिलौरी रोड पर रविवार की रात दो बाइकों टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो व्यक्तियों की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतकों में ओफापुर निवासी नरेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार एवं हीरा चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है. वहीं घायलों में बिलौरी गांव निवासी साधो यादव का 50 वर्षीय पुत्र दयानंद यादव एवं करण यादव का 45 वर्षीय पुत्र लाल बाबू यादव शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. वहीं नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. तैयब भी सदर अस्पताल पहुंच शव कागजी प्रक्रिया में जुट गये हैं. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की हालत भी चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है