दो जनवरी को शिविर में दिव्यांग को मिलेगा कृत्रिम अंग

समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को अपर समाहर्ता नीरज कुमार व डीडीसी सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 31, 2025 6:02 PM

दिव्यांगता मुक्ति अभियान के तहत दो जनवरी को लगेगा निशुल्क कृत्रिम उपकरण माप एवं वितरण शिविर: डीडीसी

प्रेस वार्ता कर अधिकारियों ने की जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभियानों एवं योजनाओं में सक्रिय सहभागिता की अपील

लखीसराय. समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को अपर समाहर्ता नीरज कुमार व डीडीसी सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता की. जिसमें फॉर्मर रजिस्ट्री एवं दिव्यांगता मुक्ति अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी. इस दौरान एडीएम ने फॉर्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के हित में यह एक महत्वपूर्ण पहल है. फॉर्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा तथा उनकी पहचान एकीकृत प्रणाली में दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रमुख लाभों में कृषि अनुदान, बीज एवं उर्वरक सब्सिडी, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का पारदर्शी एवं त्वरित लाभ शामिल है. एडीएम ने फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड, भूमि से संबंधित कागजात, बैंक खाता विवरण एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं. साथ ही उन्होंने पंजीकरण की समय सीमा की जानकारी देते हुए किसानों से अपील की कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपना पंजीकरण अवश्य करायें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगता मुक्ति अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए दो जनवरी 2026 को गांधी मैदान स्थित खेल भवन में निशुल्क कृत्रिम उपकरण माप एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाना, उनकी दैनिक गतिविधियों को सुगम करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. शिविर में कृत्रिम हाथ, पैर की माप ली जा रही है, ताकि आवश्यकता के अनुसार गुणवत्तापूर्ण उपकरण उपलब्ध कराये जा सकें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, एनईपी निदेशक नीरज आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है