एससी-एसटी मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को एससी-एसटी मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 25, 2025 6:04 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को एससी-एसटी मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में शिवसोना गांव निवासी पोखन यादव के पुत्र रामाशीष यादव व छोटन यादव के पुत्र अजीत कुमार उर्फ भोथन यादव शामिल हैं. हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि 15 मई को चौकीदार दिलीप कुमार पासवान के द्वारा आवेदन दिया गया था कि अवैध वालू ट्रैक्टर के पीछा करने के दौरान गेरुआ पुरसंडा के समीप रामाशीष यादव व अजीत कुमार गाली गलौज करते हुए मारपीट के अंजाम देने पर आतुर हो गया था. इसको लेकर हलसी थाना में आवेदन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसके उपरांत सुसंगत कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक के हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है