मीडिया प्रतिनिधियों व मीडिया कोषांग कर्मियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण
मीडिया प्रतिनिधियों व मीडिया कोषांग कर्मियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण
डीएम के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम व मतदान प्रक्रिया में मीडिया की भूमिका से संबंधित प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित की गयी. प्रशिक्षण का शुभारंभ डीएम ने किया. इस प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल व चुनाव संचालन प्रक्रिया, मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्य व अन्य मुद्दों की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उदाहरण देकर बताया गया कि आपको सही दृष्टिकोण से मतदान केंद्र पर गतिविधियों को देखना है, व उसमें सुधार के लिए अपेक्षित रिपोर्टिंग करनी है. इसलिए नियमों की सही जानकारी होना जरूरी है. यही वजह है कि इस बार मीडिया के लिए भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित की गयी. इसके अतिरिक्त जिला में कार्यरत मीडिया कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिश्र ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए चुनाव की बारीकियां, उसके प्रोटोकॉल व अन्य नियमों की जानकारी देते हुए सभी से अपील किया कि आपलोग भी स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग दें. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग यदुवंश राम, जिला गव्य पदाधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
