त्योहारों में नहीं बरती जायेगी कोताही : डीएम

त्योहारों में नहीं बरती जायेगी कोताही : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 18, 2025 9:40 PM

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा के आयोजन के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. छठ महापर्व के आयोजन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मांगें की. इनमें प्रमुख रूप से घाटों पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती, घाटों पर साफ-सफाई, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, खतरनाक घाटों की पहचान कर बैरिकेडिंग लगाने, पानी में गोताखोर सुरक्षा दस्ता तैनात करने, जहां आवश्यक हो वहां नाव का इंतजाम करने और प्रमुख स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की गयी. डीएम ने इन मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद हर जायज मांग को पूरा करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सभी घाटों का सर्वेक्षण कर एक ठोस योजना बनायी जायेगी, जिसके तहत बैरिकेडिंग, लाइटिंग, साफ-सफाई, नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा कर्मी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही दीपावली एवं काली पूजा के मद्देनजर भी जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे. बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया कि छठ पूजा व अन्य त्योहारों के आयोजन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. सभी सुरक्षा उपायों के साथ हर संभव सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, सिविल सर्जन उमेश प्रसाद, जिले के सभी थानों के अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, जिला शांति समिति के सभी सदस्य, सातों प्रखंडों के अंचलाधिकारी व पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है