सूर्यगढ़ा थाना में तीन सेवानिवृत्त चौकीदारों दी गयी विदाई

आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में रविवार की अपराह्न विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 28, 2025 6:50 PM

थाना परिसर में किया गया विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सूर्यगढ़ा. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में रविवार की अपराह्न विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना से सेवानिवृत्त हो चुके तीन चौकीदारों को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने किया. जबकि संचालन संघ के प्रदेश नेता रामविलास पासवान द्वारा किया गया. सेवानिवृत को अंग वस्त्र, चादर, छाता एवं तस्वीर भेंट कर उनका अभिवादन किया गया. इसके अलावे चेंबर के आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर, संकल्प संगठन के संयोजक कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल सहित कई लोगों द्वारा सेवानिवृत तीनों चौकीदारों को अंगवस्त्र एवं चादर देकर एवं फूल माला पहनकर उनका अभिवादन किया गया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई नित्यानंद प्रसाद सिंह, मोहम्मद आलम, निशा कुमारी, खुर्शीद आलम, एएसआई पंकज कुमार, चौकीदार नवल पासवान, अशोक कुमार, उत्तम कुमार, वार्ड पार्षद अमलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है