तीन शराब तस्कर व 14 शराबी गिरफ्तार, 17 लीटर शराब जब्त
तीन शराब तस्कर व 14 शराबी गिरफ्तार, 17 लीटर शराब जब्त
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर तीन शराब तस्कर व 14 शराबी को गिरफ्तार किया. इस दौरान 17 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने ताया कि किऊल स्टेशन के बाहर वैशाली जिला के राघोपुर मिरमपुर निवासी विनय राय के पुत्र तस्कर धीरज कुमार को 13 लीटर व लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से जयनगर बड़ी कवैया वार्ड नंबर 32 निवासी सुरेश राम के पुत्र नीतीश कुमार को 3.780 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के अरमा से सीताराम बिंद के पुत्र गिरीश बिंद को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 15 पंजाबी मुहल्ला निवासी बुंदीलाल पासवान के पुत्र राजू पासवान, बड़हिया थानाक्षेत्र के पुरानी छावनी निवासी रामजी राम के पुत्र राजेश कुमार, हाकिमगंज निवासी मो युनूस के पुत्र मो आलम, गंगासराय निवासी सुनील प्रसाद सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, सायरबीघा निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र नकुल कुमार, सूर्यगढ़ा अलीनगर से रतनडीह भागलपुर निवासी मागो मांझी के पुत्र नंदलाल मांझी, सुरेश मांझी के पुत्र संतोष मांझी, अलीनगर निवासी शंकर बिंद के पुत्र संतोष कुमार, अरमा निवासी जुगल बिंद के पुत्र उमेश बिंद, कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 गोसाई टोला निवासी वकील राम के पुत्र सुनील राम, वार्ड संख्या 25 निवासी पवन राम के पुत्र पंकज कुमार, नया दालपट्टी निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र विक्रम कुमार, वार्ड नंबर 23 निवासी शंकर साव के पुत्र मनोज कुमार व वार्ड नंबर 24 नया बाजार निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
