अलग-अलग मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अलग-अलग मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 9:22 PM

सूर्यगढ़ा पुलिस ने नवाबगंज गांव से लूटपाट मामले में ढाई वर्षों से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मानिकपुर थाना की पुलिस ने मौला नगर गांव से मारपीट मामले के अभियुक्त व लक्ष्मीपुर छठ घाट से 20 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने अलग-अलग जगह से एक शराब तस्कर सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिन्हें सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने नवाबगंज गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले रामविलास यादव के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पिस्टल से लैस होकर घर में घुसकर लूटपाट करने के एक मामले में अभियुक्त राहुल कुमार वर्ष 2023 से ही फरार चल रहा था. उसके खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 33/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इधर, मानिकपुर थाना की पुलिस ने मौलानगर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले हरिलाल दास के पुत्र मारपीट मामले के अभियुक्त नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि नीरज कुमार के खिलाफ मानिकपुर थाना में कांड संख्या 82/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इधर, मानिकपुर थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव में छठ घाट से 20 लीटर देसी शराब के साथ खानपुर गांव के रहने वाले उपेंद्र साहनी के पुत्र शराब तस्कर बोढ़न सहनी को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 121/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है