कमल की राह में बिछे हैं कांटे, इस बार राह आसान नहीं

कमल की राह में बिछे हैं कांटे, इस बार राह आसान नहीं

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 22, 2025 9:09 PM

लगातार चौथी बार जीत की जुगत में लगे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

महागठबंधन के प्रत्याशी अमरेश अनीश को मिल रहा है पुराने योद्धाओं का साथ

लखीसराय. बिहार विधानसभा के मद्देनजर जिले के 168 लखीसराय व 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में पहले चरण यानि छह नवंबर को ही मतदान होना है, जिसको लेकर नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों को 20 अक्तूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जीत के लिए रण में कूद गये हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. एनडीए की ओर से विस चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुके भाजपा के विजय कुमार सिन्हा, जो वर्तमान में राज्य के डिप्टी सीएम भी हैं. लगातार चौथी बार जीत की जुगत में हैं. इस बार उनकी राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उनके ही कुनबे (गठबंधन) से जुड़े रहने वाले जदयू के कई नेता महागठबंधन के खेमें में चले गये हैं, जिससे विजय सिन्हा के जीत की राह में इस बार कांटे ही कांटे बिछे हैं. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश इस बार पूरे जोर शोर से विजय सिन्हा को पराजित करने कोशिश में लगे हुए हैं. क्योंकि वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में वे ही महागठबंधन के प्रत्याशी थे. उन्हें मात्र लगभग 10 हजार मतों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बार उन्हें इसलिए जीत आसान दिख रही है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू नेता (वर्तमान कांग्रेस में) सुजीत कुमार व पूर्व विधायक सह राजद नेता फुलेना सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर दोनों करीब 10-10 हजार से अधिक मत प्राप्त किये थे. इसबार इन दोनों नेताओं ने अपना नामांकन नहीं कराया है. कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश के जन समर्थन को बढ़ाने में जुट गये हैं. फुलेना सिंह व सुजीत कुमार के अलावा कई अन्य जदयू नेताद्वय भी अपनी पार्टी से नाता तोड़कर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हैं.

अमरेश अनीश को अमरेश से ही मिलेगी चुनौती

जीत की आस लगाये कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश को अमरेश कुमार से ही चुनौती मिलने की संभावना है, क्योंकि इस बार एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन अमरेश कुमार नाम के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महागठबंधन के प्रत्याशी अमरेश कुमार के अलावा अन्य दो अमरेश कुमार व अमरेश कुमार सिंह को जो भी मत प्राप्त होगा, इससे थोड़ी परेशानी हो सकती है, जिसको पाटने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए हैं. एनडीए व महागठबंधन के अलावा लखीसराय विधानसभा में बसपा, जनसुराज सहित 13 उम्मीदवार मैदान में है तथा सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है