पंजाब नेशनल बैंक के अंदर चोरों ने बैग को काटकर उड़ा ले गये दो लाख रुपये

शहर के समाहरणालय के सामने पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को पैसा जमा करने के लिए कतार में खड़ा एक युवक के बैग को काटकर उच्चकों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 5, 2026 7:23 PM

बहन की शादी में हुआ खर्च के कारण कर्जदार के खाता में पैसा रखने खड़ा था कतार में पीड़ित लखीसराय. शहर के समाहरणालय के सामने पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार को पैसा जमा करने के लिए कतार में खड़ा एक युवक के बैग को काटकर उच्चकों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. बैंक के अंदर इस तरह के करतूत से लोग हतप्रभ हैं. सुरक्षा गार्ड एवं बैंक में भीड़ होने के बाद भी उच्चकों ने बड़ी हिमाकत कर दी. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 आरलाल कॉलेज के समीप निवासी कैलाश साह के पुत्र नीतीश कुमार बैंक पहुंचकर पैसा जमा करने के लिए पर्ची भरकर लाइन में खड़े हो गया एवं अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. काउंटर पर पहुंचने के पहले वह बैग खोलकर देखा तो बैग से पैसा गायब था. हो हल्ला करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. अंत में कवैया थाना को प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है