किष्किंधा पहाड़ से लुढ़ककर साइकिल सवार घायल

किष्किंधा पहाड़ से लुढ़ककर साइकिल सवार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:30 PM

रामगढ़ चौक. रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ़ सत्संडा गांव स्थित किष्किंधा पहाड़ समीप राम मंदिर से पूजाकर लौट रहे 18 वर्षीय युवक साइकिल से नीचे आने के क्रम में पत्थर से टकरा जाने से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति की पहचान हलसी थाना क्षेत्र गेरुआ पुरसंडा पंचायत स्थित गांव राता निवासी मजदूर भरत तांती के 18 वर्षीय पुत्र सुबोध तांती के रूप में पहचान हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबोध तांती किष्किंधा पहाड़ के समीप राम मंदिर पूजा करने को लेकर अपने दो साथियों के साथ गया था लेकिन नीचे आने के कर्म में पहाड़ से लगभग एक किलोमीटर नीचे साइकिल चलाते हुए नीचे आ रहा था, तथा नीचे आने के क्रम में साइकिल का पहिया एक पत्थर से टकरा गया. घायल को सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया, जहां उसका उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दे दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है