वाहन चोरी के मामले में रामचंद्रपुर से दो युवक गिरफ्तार
स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चोरी के एक मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है
बड़हिया. स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की रात वाहन चोरी के एक मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से दोनों आरोपियों को उनके घर से हिरासत में लिया. गिरफ्तार आरोपियों में रामचंद्रपुर गांव निवासी श्री राम सिंह के पुत्र अनुराग कुमार उर्फ बमबम सिंह तथा अवनीश कुमार सिंह के पुत्र आर्यवर्त कुमार उर्फ कारेलाल शामिल है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ बड़हिया थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी का मामला दर्ज है. प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चोरी की घटनाओं में दोनों की संलिप्तता की पुष्टि होने की बात कही जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान चोरी से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन चोरी के इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. ——————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
