Bihar News: ठुमकों के बीच टूटी शराबबंदी, नशे में धुत 5 आर्केस्ट्रा गर्ल गिरफ्तार, बंगाल से आई थीं बिहार
Bihar News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में कानून की अनदेखी सामने आई है. लखीसराय में पुलिस और उत्पाद विभाग ने नशे की हालत में पांच आर्केस्ट्रा डांसर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद अवैध शराब के नेटवर्क पर सवाल खड़े हो गए हैं.
Bihar News: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में कानून की सख्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. लखीसराय जिले में उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच आर्केस्ट्रा डांसर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी युवतियां पश्चिम बंगाल से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के लिए लखीसराय आई थीं. मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.
नशे में धुत थीं पांच युवतियां
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से आई कुछ युवतियों के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की जा रही है. इस पर आर्केस्ट्रा के आयोजक ने थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही कवैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड इलाके में छापेमारी की. इस दौरान कुल आठ लोगों को पकड़ा गया, जिनमें पांच युवतियां भी शामिल थीं.
मेडिकल जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर उत्पाद थाने भेजा, जहां मेडिकल जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि सभी पांचों युवतियां शराब के नशे में थीं. इसके बाद उत्पाद विभाग ने अल्कोहल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों के बीच कई सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, तो बाहर से आई युवतियों को शहर में शराब आखिर कहां से और कैसे मिल गई. क्या इसके पीछे कोई संगठित शराब तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है, या फिर स्थानीय स्तर पर अवैध शराब का धंधा खुलेआम चल रहा है.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब उपलब्ध कराने वाले तस्करों और सप्लायर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: Bihar Suicide News: बिहार में कलेजा चीर देने वाली घटना, पिता ने 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 4 की मौत
