सिकंदर की बरामदगी को लेकर हुए आगजनी, राजद नेता गिरफ्तार

जिले के कवैया थाना पुलिस द्वारा आगजनी व सड़क जाम मामले में युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया

By GUNJAN THAKUR | December 14, 2025 9:33 PM

लखीसराय. जिले के कवैया थाना पुलिस द्वारा आगजनी व सड़क जाम मामले में युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को लापता सिंकदर की बरामदगी को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ मिलकर विनय साहू सड़क जाम व आगजनी किया था, जिसमें आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा था तथा विधि-व्यवस्था ठप पड़ गयी थी. उक्त मामले में राजद नेता विनय साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि क्षेत्र के किऊल बस्ती वार्ड नंबर 20 निवासी कृष्ण महतो का सिकंदर कुमार 25 अगस्त की रात से लापता था, जिसकी बरामदगी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था. हालांकि सड़क जाम के दो दिन बाद ही पुलिस ने सिकंदर गुमशुदगी मामले की गुत्थी सुलझा ली तथा हत्या की बात सामने आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है