रसोइया ने पारिश्रमिक बढ़ाने तथा बकाया भुगतान की रखी मांग

प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को मध्यान भोजन रसोइया संघ की बैठक हुई. बैठक में रसोइया की समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 14, 2025 6:22 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को मध्यान भोजन रसोइया संघ की बैठक हुई. बैठक में रसोइया की समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. रसोइया का कहना था कि उन्हें प्रति माह मात्र 33 सौ रुपया पारिश्रमिक दिया जा रहा है. इतनी कम राशि में परिवार का भरण-पोषण असंभव है. रसोइया ने पारिश्रमिक बढ़ाकर प्रति माह 10 हजार रुपये करने की मांग की. अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर रसोइया में संघर्ष का आह्वान किया. रसोइया ने अपनी समस्याओं को बेबाकी से सामने रखा तथा बकाया पारिश्रमिक की तत्काल भुगतान की मांग उठायी. कई रसोइयों का कहना था कि उनके तीन-चार माह से पारिश्रमिक बकाया है. जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. रसोइया माला देवी ने बताया कि उनके विद्यालय में अन्य रसोइयों को नियमित मजदूरी मिल रही है जबकि उन्हें पिछले दो वर्षों से मानदेय नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है