उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज मेगा राजस्व शिविर
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को लखीसराय जिला टाउन हॉल में प्रातः नौ बजे से एक ऐतिहासिक मेगा राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है
लखीसराय. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को लखीसराय जिला टाउन हॉल में प्रातः नौ बजे से एक ऐतिहासिक मेगा राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में जिले के आम नागरिकों की वर्षों से लंबित म्यूटेशन, दाखिल-खारिज, भूमि विवाद एवं अन्य सभी राजस्व संबंधी समस्याओं का एक ही मंच पर त्वरित निस्तारण किया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि इस शिविर में राज्य स्तर के मंत्री से लेकर जिला एवं अंचल स्तर के सभी संबंधित अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, ताकि जनता को भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. जिन नागरिकों के आवेदन या शिकायतें ब्लॉक, थाना, एसडीओ अथवा डीसीएलआर स्तर पर पहले से लंबित हैं, वे अपनी पुरानी रसीदें साथ लेकर आएं, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. डिजिटल दस्तावेजीकरण को बढ़ावा देते हुए शिविर में पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का लक्ष्य लखीसराय को भूमि सुधार का मॉडल जिला बनाना है, जिसके तहत सरकारी जमीनों का रिकॉर्ड अपडेट कर लैंड बैंक तैयार किया जायेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्ती बरती जायेगी और जनहित में बाधा बनने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री द्वारा 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित रसीद एवं दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचें और इस जनहितकारी पहल का लाभ उठायें. उन्होंने यह भी बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा प्रत्येक रविवार को जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं तथा भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर जनता की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.अंत में श्री सिंह ने कहा कि यह मेगा राजस्व शिविर राजस्व विभाग की बदनामी को समाप्त करने और जनता का विश्वास बहाल करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा.
——————————————————————————————————————
प्रतिनिधि, लखीसराय. सदर प्रखंड के भाकपा माले कार्यालय खगौर में 18 दिसंबर 2025 को कॉ विनोद मिश्र की 27 वीं बरसी पार्टी के जिला कार्यालय खगौर में मनायी जायेगी. इस संबंध में जिला सचिव कॉ चंद्र देव यादव ने बताया कि मौके भाकपा माले के तमाम सदस्य उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कॉ विनोद मिश्र का जन्म 24 मार्च 1947 में मध्य प्रदेश जबलपुर में हुआ था एवं शहादत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 18 दिसंबर 1998 को हो गया था. वे भारतीय कम्युनिस्ट राजनीतिज्ञ थे, विनोद मिश्र ने 1975 और 1998 के बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव रहे. वहीं पार्टी के सदस्य शिवनंदन पंडित ने पार्टी के सभी सदस्यों कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया.
——————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
