फुटबॉल लीग मैच का डीएम ने किया उद्घाटन
सदर प्रखंड के नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय परिसर के बगल में फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया
लखीसराय. सदर प्रखंड के नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय परिसर के बगल में फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र ने फुटबॉल शॉट मारकर उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला फुटबॉल मैच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, सचिव बबलू शर्मा, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि रविकांत यादव भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह को डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा मिलेगा. खेल से दिमाग एवं शारीरिक विकास होता है जिले में सभी खेल को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही वक्त वक्त पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि खेल से स्कूली बच्चे के शारीरिक मानसिक पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. रविवार को लखीसराय एवं कजरा के श्री किशुन की टीम के बीच मैच खेला गया. फुटबॉल लीग मैच एक-एक गोल का रखा गया था. श्री किशुन ने लखीसराय को एक गोल से हराकर फाइनल में जगह बना लिया. इसके बाद अगले रविवार को मैच रखा गया है. मैच के दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रा एवं दर्शक व ग्रामीण भी मौजूद थे. ——————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
