वार्ड के विकास व जनहित से जुड़े मामले पर हुई चर्चा

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित संतर मुहल्ला में रविवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 14, 2025 8:21 PM

वार्ड नंबर 13 में पार्षद बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में जुटी ग्रामीणों की भीड़

लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 स्थित संतर मुहल्ला में रविवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद बबीता देवी कर रही थी. आम सभा में वार्ड के विकास एवं जनहित से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिसमें वार्ड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगो, विवाह भवन सह सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, वार्ड का क्षेत्रफल तथा जनसंख्या को देखते हुए जलापूर्ति को लेकर दो अतिरिक्त जलमीनार, संतर ग्रिड प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण, वार्ड में ओपेन जिम का निर्माण, वार्ड को बाइपास व पंजाबी मुहल्ला से जोड़ने के लिए पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड की जर्जर एवं जलजमाव ग्रस्त गलियों में पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की गयी. जिसमें वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड की समस्याओं के निराकरण को लेकर नप से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है