अग्नि पीड़ित परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा
खुटहा पश्चिमी पंचायत के मनसा टोला में शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आभार यात्रा के क्रम में अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़ंस बंधाया
बड़हिया. खुटहा पश्चिमी पंचायत के मनसा टोला में शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आभार यात्रा के क्रम में अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़ंस बंधाया. उपमुख्यमंत्री ने अग्निकांड से प्रभावित सुधीर सिंह के स्वजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकारी प्रावधानों के तहत हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बताया गया कि शनिवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से सुधीर सिंह के गोहाल में अचानक आग लग गयी, जिससे मवेशियों का चारा और घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया. इस घटना से गरीब परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था, जब मवेशियों की मौत हो गयी थी और उसके बाद बीमारी से सुधीर सिंह का भी निधन हो गया था. लगातार विपत्तियों से परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है. उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा राहत सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाया जाय. उन्होंने कहा कि सरकार संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और किसी भी जरूरत में मदद से पीछे नहीं हटेगी. ———————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
