सिस्टम आपके लिये, पुलिस पर रखें भरोसा: एसपी

नीय थाना का बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 31, 2025 6:08 PM

-थाना में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की सुनी समस्याएं

-असहायों के बीच किया कंबल का वितरण

हलसी. स्थानीय थाना का बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के उपरांत एसपी ने जनता दरबार का आयोजन कर उपस्थित लोगों की फरियाद सुनी. एसपी ने कहा कि सिस्टम पर भरोसा रखें, थाना पुलिस आपके लिए है. एसपी ने बारी-बारी से एक-एक फरियादियों सुना. मौजूद अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं जनता दरबार पहुंचे कुसुमतार निवासी स्व ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र अमरेश कुमार पासवान को तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद, प्रेमडीहा निवासी खुसबू देवी ने कहा कि हमारे पति को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा धक्का मार दिया गया था जिसको लेकर यातायात थाने में केस दर्ज कर लिया गया था. जिसका कांड संख्या 19/25 है. जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. तो वहीं सैठना निवासी अजय कुमार सिंह ने जमीन विवाद को लेकर अपनी बात एसपी के समक्ष रखी. वहीं पिपरा निवासी कृष्णनंदन सिंह एवं शिवकुमार सिंह के बीच आपसी विवाद का भी मामला एसपी के समझा पहुंचा. जनता दरबार में पहुंचे मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज बंद रहने शिकायत करते हुए एवं अन्य कुछ स्थानों पर सीसीटीवी लगाने को लेकर अपनी बात रखी.

एसपी ने 30 जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण

जनता दरबार के दौरान उन्होंने करीब 30 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल भी वितरण किया गया. कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती ठंड में कंबल मिलना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. आयोजित जनता दरबार में एसपी ने कहा कि सिस्टम पर भरोसा रखें, थाना पुलिस आपके लिए है. नि:संकोच थाना आकर अपनी बात आवेदन के माध्यम रखें. आपका सम्मान होगा. आपकी समस्याओं को हल करने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जायेगा. उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने, अलाव का सहारा लेने और जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क करने की अपील की. इस सामाजिक पहल से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास मजबूत हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है