निवर्तमान विधायक सह उपमुख्यमंत्री आज भरेंगे नामांकन पर्चा
निवर्तमान विधायक सह उपमुख्यमंत्री आज भरेंगे नामांकन पर्चा
डिप्टी सीएम मंगलवार को लखीसराय पहुंच कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक लखीसराय. राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की मंगलवार देर शाम घोषणा की जा सकती है. जिसके बाद बुधवार से नामांकन में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि भाजपा की ओर से लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नामांकन करने की बात कही गयी है. भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, मनोज गुप्ता, दिलीप सिंह समेत अन्य नेताओं ने बताया कि निवर्तमान विधायक सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बुधवार की सुबह 10 बजे अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. मंगलवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय पहुंचे. अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव व नामांकन पर चर्चा की. इधर, विपक्ष पार्टी राजद व कांग्रेस के द्वारा मंगलवार की देर शाम अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये जाने की चर्चा है. नामों की घोषणा के साथ ही नामांकन दाखिल की तारीख पक्की की जायेगी, जिसके लिए अनुमंडल कार्यालय में उम्मीदवार व उनके समर्थकों में भीड़ भी बढ़ जायेगी. नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. अनुमंडलाधिकारी सह लखीसराय के आरओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन से ही कड़ी व्यवस्था की गयी है. जरूरत पड़ने पर और भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
