नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर लाइट, लेकिन मुहल्लों में अब भी अंधेरा

नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर लाइट, लेकिन मुहल्लों में अब भी अंधेरा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 13, 2025 7:04 PM

लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगने से लोगों को रात के अंधेरे में आवाजाही में अब सुविधा हो गयी है, लेकिन गली-मुहल्लों में अब भी लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई वार्डों में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है, जिससे चोर-उचक्कों का भय बना रहता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को होती है, जिन्हें शाम के बाद घर से निकलने में डर लगता है. पुरानी बाजार के वार्ड दो, तीन व पांच में लोग अपने-अपने घरों के बाहर निजी बल्ब लगाकर किसी तरह रौशनी की व्यवस्था कर रहे हैं. पंजाबी मोहल्ला से पचना रोड की ओर जाने वाली कई गलियों में भी लाइट नहीं लगी है. वहीं वार्ड 16, 17, 18, 21 व 22 की गलियों में भी लाइटिंग की स्थिति बेहद खराब है. वार्ड पार्षदों ने कई बार नगर परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया है. नप बोर्ड द्वारा लाइटिंग एजेंसी को नोटिस भी दिया गया है, लेकिन अब तक कोई असर नहीं पड़ा है. वार्ड 17 की पार्षद शोभा रानी ने बताया कि लाइटिंग की मांग को कई बार बैठक में रखा गया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. बोले अधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि गली-मुहल्लों में लाइटिंग की व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. टेंडर पूरा होते ही संबंधित इलाकों में लाइट लगाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है