मनकठ्ठा स्टेशन से युवक का शव बरामद

बड़हिया व लखीसराय स्टेशन के बीच मनकठ्ठा स्टेशन से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 17, 2025 9:57 PM

लखीसराय.

बड़हिया व लखीसराय स्टेशन के बीच मनकठ्ठा स्टेशन से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मसूदन प्रसाद ने बताया कि मनकठ्ठा स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर एक युवक का शव होने की सूचना प्राप्त हुई. जिसे बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने बताया कि शव की अबतक पहचान नहीं हो पायी है. युवक लोअर व शर्ट, चप्पल पहना हुआ है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह ट्रेन से गिर गया होगा, उसके सिर में चोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है