छेड़खानी के प्रयास में गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में किया पेश
पुलिस ने पवई गांव से छेड़खानी के प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार इसी गांव के रहने वाले सुभाष सिंह के पुत्र अजीत कुमार को शनिवार की अपराह्न लखीसराय कोर्ट में पेश किया
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय थाना की पुलिस ने पवई गांव से छेड़खानी के प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार इसी गांव के रहने वाले सुभाष सिंह के पुत्र अजीत कुमार को शनिवार की अपराह्न लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. बता दें कि 24 एवं 25 मई के बीच रात में आरोपी पवई गांव में एक घर में घुसकर सोये अवस्था में युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया था. पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी अभियुक्त अजीत कुमार को पुलिस अभिरक्षा में पटना के आइजीआइएमएस में इलाज चल रहा था. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 161/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इधर, गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार का कहना है कि विरोधी पक्ष द्वारा मुझे बेवजह पिटाई कर फर्जी मुकदमा में फंसा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
