ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 138वीं जयंती व सत्संग समारोह संपन्न

ठाकुर अनुकूलचंद्र जी की 138वीं जयंती व सत्संग समारोह संपन्न

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 12, 2025 9:17 PM

श्रद्धालु रथ पर ठाकुर अनुकूलचंद्र के चित्र के साथ श्रद्धालुओं ने किया पूरे नगर में भ्रमण

बड़हिया. नगर के प्रखंड कांग्रेस कार्यालय के मैदान में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव एवं सत्संग समारोह भव्य रूप से मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अनुयायी एवं शिष्य परिवार ने किया. शुभारंभ शंख ध्वनि और ””वंदे पुरुषोत्तमम”” के जयघोष से हुआ. एक दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन में प्रातः सामूहिक प्रार्थना, धर्मग्रंथ पाठ, भजन-कीर्तन, शोभायात्रा, सत्संगी सम्मेलन व संगीतांजली की गयी. सायंकालीन प्रार्थना व आनंद बाजार के पश्चात प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ. बरौनी से आये ऋत्विक मोहन दा के संचालन में दीक्षा व सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ. विभिन्न जिलों से आये विद्या दा, विकास दा, सुरेश दा, दिनेश दा, ब्रजेश दा, प्रवीण कुमार सिंह, नरेश सिंह व अमित कुमार ने श्रद्धालुओं को गुरु की महत्ता व जीवन में सफलता पाने के मार्ग बताया. उन्होंने कहा कि किसी युग में रावण के लिए राम व कंस के लिए कृष्ण का जन्म हुआ, लेकिन वर्तमान युग में घर-घर रावण व घर-घर कंस मौजूद हैं. ऐसे में ठाकुर अनुकूलचंद्र का प्रादुर्भाव सही मार्ग दिखाने के लिए हुआ. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि ””अगर बजरंगबली बनना है, तो राम का जप करना होगा.”” गुरु रूप में ठाकुर अनुकूलचंद्र के स्नेह को पाने के लिए यजन, याजन व इष्टवृति अपनाना आवश्यक है. भजन-कीर्तन के दौरान महिला व पुरुष भजनकारों ने सत्संग को भक्ति रस से भर दिया. श्रद्धालु उनके भजन ””ताली बजा बजाकर शुरुआत कीजिए, प्रभु नाम रस का प्याला दिन-रात पीजिए”” पर झूमते नजर आए. महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि जिनके हृदय में इष्ट है, वहां दुष्ट या व्याधि का प्रभाव नहीं पड़ सकता. कार्यक्रम की शुरुआत नगर शोभा यात्रा से हुई. श्रद्धालु रथ पर ठाकुर अनुकूलचंद्र के चित्र के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए ””वंदे पुरुषोत्तमम”” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में नीलम देवी, प्रणवनाथ सिंह, अमित कुमार, अनुज कुमार, पुष्पा देवी, अरुण कुमार, चंदन कुमार, शिवजी सिंह, विक्की कुमार, अंकित कुमार, शिवानी कुमारी, अभिजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है