रात में था घर के पास सुबह मिला फंदे पर झूलता, लखीसराय में किशोर की मौत से गांव में हड़कंप

Bihar News: लखीसराय जिले के पचेना गांव में एक 16 वर्षीय किशोर का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और गांव के ही चार लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | March 15, 2025 12:11 PM

Bihar News: लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पचेना गांव में एक 16 वर्षीय किशोर का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान रामबालक यादव के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है.

परिजनों ने जताया हत्या का शक

मृतक किशोर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोलू कुमार की हत्या कर शव को घर में लटका दिया गया. परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक परिवार के चार लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 8 से 9 बजे के बीच गोलू घर के आसपास ही मौजूद था, लेकिन शनिवार की सुबह उसका शव कमरे में फांसी से लटका मिला. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम करेगी जांच

नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि किशोर की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी. मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा.