मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने निकाली रैली

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने निकाली रैली

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 18, 2025 9:44 PM

बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा छह नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. इसके बाद छात्रों ने शिक्षकों के संग लखीसराय संग्रहालय एवं इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम का शैक्षणिक परिभ्रमण किया. प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए बैनर व पेंटिंग के साथ छात्रों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में ‘आपका मत आपका भविष्य’ ‘पहले मतदान फिर जलपान’ आदि जागरूकता नारों के साथ छह नवंबर को देश एवं बिहार के विकास के लिए मतदान करने का आह्वान अभिभावकों से किया. इसके बाद शिक्षकों के साथ 25 छात्र-छात्राओं के दल ने लखीसराय संग्रहालय एवं अशोक धाम के शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए निजी वाहन द्वारा रवाना हुए. संग्रहालय में छात्रों ने प्राचीन धरोहरों का अवलोकन किया. प्राचीन मूर्तियों खासकर शालभंजिका व विशाल मटके को देखकर छात्र काफी आश्चर्यचकित हुए. इसके बाद छात्रों ने अशोक धाम जाकर विशाल इंद्रदमनेश्वर महादेव शिवलिंग के दर्शन किया. इस अवसर पर शिक्षिका शशि कुमारी, मुन्नी कुमारी, अनिमा कुमारी झा, प्रियंका कुमारी,आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है