-कंपकंपा देने वाली ठंड में घरों में रहे दुबके
जिले में कड़ाके ठंड का सिलसिला जारी है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहना ही भलाई समझ रहे हैं
-पूरे दिन ढका रहा बादलों से सूर्यदेव, नगर परिषद के द्वारा भी नहीं किया अलाव की व्यवस्था
-सड़कों पर भी कम चले वाहन, सरसरी पछुआ हवा किया ठंड बढ़ाने का कार्य
लखीसराय. जिले में कड़ाके ठंड का सिलसिला जारी है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में रहना ही भलाई समझ रहे हैं. लोगों का मानना है कि सोमवार को सबसे अधिक ठंड का दिन रहा. सुबह से ही बादलों के आगोश में सूर्यदेव भगवान विचरण कर रहे थे. शाम तक भी दूर दूर तक धूप का पता नहीं था. जिसके कारण ठंड और भी अधिक बढ़ गयी. नगर परिषद के द्वारा भी लोगों के अलाव की व्यवस्था नहीं को गयी, जिससे लोग अपने जुगाड़ से ही अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने के उपाय करते हुए नजर आ रहे थे. ठंड के कारण लोग की भीड़ बाजारों में भी नहीं देखा गया. ऐसी ठंड से बचने के लिए वृद्ध लोग पूरे दिन अपने घर में अलाव लगाकर बैठे रहे. कई दिनों से मौसम के ऐसे रूतबे से लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. लोगों का दिनचर्या बदल गया है. सुबह अधिक ठंड होने के कारण लोग अपनी रजाई में ही दुबके रहते है. सुबह से ही पछुआ हवा चलने लगती है. चाय को दुकान पर भी सुबह-सुबह अब लोगों की भीड़ नहीं देखी जा रही है. मौसम विभाग की माने तो तीन चार दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
——————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
