13 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

13 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 18, 2025 9:22 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम सूचना के आधार पर जजबारा मुसहरी गांव में 13 लीटर महुआ शराब के साथ स्थानीय फगुनी मांझी के पुत्र शराब तस्कर मिथुन मांझी को गिरफ्तार किया है. पीटीसी अलख नारायण सिंह के बयान पर मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तस्कर के घर तलाशी के दौरान शराब बरामद हुआ. —- इश्तेहार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में पुलिस में सलेमपुर गांव से इंद्रदेव सिंह के पुत्र इश्तेहार वारंटी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि एक पुराने मामले में न्यायालय द्वारा मनोज सिंह के खिलाफ इश्तिहार वारंट निर्गत किया गया है. उसे गिरफ्तार कर शनिवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है