छह नकापोश ने बंधक बनाकर घर में की डकैती
कवैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड मकुना में शनिवार की देर रात एक घर में डाका डाला गया है
लुटेरों ने जेवरात व नगदी सहित चार लाख रुपये से अधिक सामान लूट हुए फरार
शनिवार की देर रात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने बाइपास रोड मकुना में दिया घटना को अंजाम
संदेह के आधार पर कवैया थाना की पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर की कर रही पूछताछ
डॉग स्क्वायड टीम की मदद से पुलिस कर ही मामले की छानबीन
लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड मकुना में शनिवार की देर रात एक घर में डाका डाला गया है. आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक के नोक पर एक परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला है. जिसको लेकर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया. जानकारी के अनुसार बाबूलाल साव के पुत्र उत्तम साव के घर में मध्य रात्रि डेढ़ बजे के आसपास छह संख्या में नकाबपोश अपराधी प्रवेश कर गया और घर के सभी सदस्यों को उठाकर एक जगह इकट्ठा कर कनपट्टी पर बंदूक सटा दिया तथा उत्तम साव की पत्नी से सोने के जेवरे खुलवा कर ले लिया. अपराधियों ने बंदूक के बट से पीटकर व गोली मार देकर अलमारी से 20 हजार रुपये निकलवाकर ले लिया. ले लिया तथा तीन एंड्रॉयड मोबाइल की लूट करते हुए लूटेरे फरार हो गया.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल दुकानदार पीड़ित उत्तम साव ने बताया कि छह की संख्या में आये सभी अपराधी काला टोपी व लाल रंग का मास्क पहने हुए थे तथा वे लोग स्थानीय भाषा में ही बातचीत कर रहे है. पीड़ित ने पुलिस को ये भी बताया कि छह में एक अपराधी की लंबाई छह फीट के आसपास होगी. उन्होंने कहा कि लूटकर जाने के दौरान सभी अपराधियों ने पुलिस को सूचना देने पर गोली मारकर जान से मार देने की धमकी भी दी.
112 को फोन करने पर पहुंची पुलिस
उत्तम साव ने बताया कि लूटेरे जाते समय घर के सभी सदस्यों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया तथा मुंह में कपड़ा ठूंस तथा बांध में पट्टी बांधकर मुख्य द्वार से फरार हो गया . उन्होंने बताया कि किसी तरह से उनके पुत्र अपने मोबाइल से 112 पर फोन कर सूचना दी, जिसके बाद कवैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे ने अपना साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से घर में लगे सीसीटीवी कैमरा नोच दिया तथा डीवीआर को खोलकर अपने साथ चलते बना.
एसडीपीओ व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच की जांच
देर रात्रि लूट के घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार सहित कवैया थाना पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली. वहीं रविवार को डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर कई अहम सुराग जुटाये. बताया कि डकैती मामले में कई अहम सुराग मिले तथा जिसका जल्द ही खुलासा किया जायेगा. कहा कि लगातार वाहन से पुलिस गश्ती होती है. वहीं ठंड में कुहासे के कारण अपराधी फायदा उठाकर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
