नामांकन के अंतिम दिन लखीसराय से चार व सूर्यगढ़ा के लिए छह प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
विस चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन जिले के दोनों विस सीट के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
लखीसराय
विस चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन जिले के दोनों विस सीट के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीओ कार्यालय व डीसीएलआर कार्यालय में लखीसराय से चार व सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए छह प्रत्याशियों का नामांकन किया. इसी के साथ ही अब लखीसराय के लिए 17 और सूर्यगढ़ा के लिए 10 उम्ममीदवार चुनावी में उतर चुके हैं. अब दानों विस के लिए जिसमें प्रमुख रूप से सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने अपना नामांकन दाखिला कराया है. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के सूरज कुमार, जन आशीर्वाद पार्टी से कुशो महतो, वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी से रवींद्र कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया है. सभी प्रत्याशी एक से तीन सेटों में नामांकन दाखिल करवाया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अशोक बाबू जिंदाबाद के नारा लगाते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचे. वहीं राजद प्रत्याशी प्रेमसागर चौधरी राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह तथा लखीसराय से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश के साथ अपना नामांकन करने पहुंचे. वहीं उनके साथ भी भारी संख्या में उनके समर्थक एसडीओ कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी करते दिखे. इसके अलावा सूर्यगढ़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रणय कुमार, बिनोद सिंह,श्रवण कुमार विपिन कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया है. नामांकन के बाद निर्दलीय उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहा कि आप लोग छह अक्तूबर को वोट जरूर करें, लेकिन वोट विवेक से डालें. सूर्यगढ़ा की जनता भगवान है और वे उनके सेवक हैं. वहीं राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार आयी थी तो नौकरियां देने का काम किया. चानन, पिपरिया, रामगढ़ चौक को राजद सरकार ने ही प्रखंड बनाया और सूर्यगढ़ा को अनुमंडल उनकी सरकार ही बनायेगी. बसपा के प्रवाल कुमार ने कहा कि लखीसराय का विकास नहीं हुआ है. लखीसराय के विकास ही हमारा प्राथमिकता रहेगी. लखीसराय शहर में हमारी बेटी बहनों के पढ़ने के लिए अभी तक एक भवन का भी निर्माण नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
