संदेश पटेल बने प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता, शिक्षकों ने दी बधाई
संदेश पटेल बने प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता, शिक्षकों ने दी बधाई
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोनीपार के स्नातक शिक्षक संदेश पटेल को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. यह मनोनयन संघ के जिलाध्यक्ष जयकुमार निराला द्वारा किया गया. बताया गया कि शिक्षक नेता संदेश पटेल ने जिले व प्रखंड स्तर पर संघीय कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रियता दिखाई है और संघ के निर्देशों को जिला व प्रखंड स्तर पर लागू करवाने में अग्रणी भूमिका निभाई है. संघ की ओर से उन्हें जिला स्तर पर आयोजित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि संगठन की गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिल सके. उनकी इस नियुक्ति पर संघ के जिला महासचिव सत्य प्रकाश सहित अन्य शिक्षकों व पदाधिकारियों ने बधाई दी है व उनके कार्यकाल में संघ को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
