रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
शिविर में 60 लोगों की निशुल्क हुई नेत्र जांच लखीसराय. रोटरी क्लब लखीसराय व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को टोल प्लाजा लखीसराय के पास एनएचएआइ 80 के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 60 लोगों के नेत्रों की जांच रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ संतोष कुमार द्वारा की गयी. जांच के दौरान जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी. साथ ही कुछ मरीजों को विशेष जांच के लिए विद्यापीठ चौक स्थित दृष्टि आई केयर सेंटर, लखीसराय में आमंत्रित किया गया है, जहां उनका परीक्षण भी निशुल्क किया जायेगा. कार्यक्रम के बारे में आयोजकों ने बताया कि रोटरी क्लब लखीसराय व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीसराय द्वारा इस तरह के सामाजिक व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से टोल प्लाजा परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं. शिविर में एनएचएआइ के एरिया जनरल मैनेजर (टेक्निकल) संजीव कुमार, इंजीनियर सुशांत शेखर,असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर मनीष कुमार, चीफ इंजीनियर राज कुमार सर, संजीव कुमार समेत कई अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीण व आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना रोटरी क्लब और रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
